नवगछिया शहर के मखाताकिया स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल में विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती का पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। मां की वंदना, आरती व जयघोष से विद्यालय का माहौल भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं द्वारा माता की स्तुति की गई। विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा-अर्चना विद्यालय के नए खेलकूद परिसर में की गई, जबकि मंगलवार को प्रतिमा का स्थानीय पोखर में विसर्जन किया जाएगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सिंह, शिक्षक सुरेश सिंह, नवरत्न कुमार, अमित कुमार, राम बहादुर यादव, सूरज कुमार, मिथिलेश झा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।