भाकपा माले के तीन सदस्य जांच टीम भाकपा माले के जिला सचिव, विंदेश्वरी मंडल,आर वाई ए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय एवं माले नेता कांग्रेस यादव ने प्रोफेसर क्लोनी के मृतक सुनील कुमार दास के आवास और उनके परिजनों से मिलकर सुनील हत्या कांड के मामलों का जांच किया। जांच टीम ने पाया कि सुनील कुमार दास रिक्शा चालक और बैंड बाजा बजाने का काम करते थे उनकी पत्नी रूपा देवी चौंका बर्तन का काम करती थी। सुनील कुमार को एक 4 वर्ष के पुत्र सोनू कुमार और दो वर्ष की पुत्री सिवानी कुमारी है और उनकी मां सीता देवी है। जिसका रिक्शा चलाकर भरण पोषण का काम सुनील करते थे। भाकपा माले की जांच टीम ने पाया कि मृतक के परिजनों का आरोप सत प्रतिशत सही है। इस कांड में थानाध्यक्ष , थाना अध्यक्ष के अलावे डॉक्टर की भी भूमिका निभा रहे हैं। सुशासन सरकार की यही असली चरित्र है।
भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने सुनील हत्याकांड में थानाध्यक्ष की भूमिका की निन्दा करते हुए कहा है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने ने कहा कि सुनील कुमार दास की पत्नी को सरकारी नौकरी,10 लाख रुपए मुआवजा और उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने और उनके बच्चों को उचित शिक्षा व्यवस्था के साथ सुनील हत्याकांड के सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग किया है। उन्होंने कहा कि सुनील को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भाकपा माले 14 सितम्बर को प्रतिवाद प्रदर्शन करेगी।