भागलपुर, सुलतानगंज: सावन के दुसरे सोमवारी को अजगैवीनाथ गंगा घाट और नमामि गंगे घाट में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ गई। लाखों शिव भक्त अजगैवीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा घाट पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाते हुए “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों के साथ बाबा भोलेनाथ के शिवालय पहुंचे और अपनी मनोकामनाओं के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
अजगैवीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट में लाखों कांवरियों ने गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल संकल्प किया और पूजा पाठ कर बाबा भोलेनाथ की आराधना की। भक्त “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों के साथ पैदल और वाहन से बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
जिला प्रशासन के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन द्वारा गंगा घाट, चौक बाजार, और अन्य जगहों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। पुलिस बल, महिला पुलिस बल, और सैफ के जवानों को तैनात किया गया था। नगर परिषद सुलतानगंज ने गंगा घाट और पूरे शहर में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था की थी। सीओ रवि कुमार द्वारा गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम और नाव की व्यवस्था की गई थी ताकि शिव भक्तों को गंगा स्नान में कोई परेशानी न हो।
इस दौरान लाखों शिव भक्तों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। पूरा अजगैवीनाथ नगरी और कच्ची कांवरिया पथ केंसरिया रंग से पटे हुए और “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से गूंजायमान थे।