- मारवाड़ी विवाह भवन में प्रेस वार्ता कर दी गयी जानकारी
नवगछिया के गोपाल गैशाला में 17 मार्च को सांवरिया सरकार नवगछिया के छठे श्री श्याम भक्त वार्षिकोत्सव पर कई तरह के आयोजन किये जायेंगे. आयोजन मंडल के सदस्यों ने एक प्रेस वार्ता कर विभिन्न आयोजनों के संदर्भ में जानकारी दी है. जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष शिव शक्ति समीर ने देते हुए बताया कि सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा 17 मार्च को भव्य निशान शोभायात्रा मारवाड़ी विवाह भवन से प्रातः 7:00 बजे निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए गौशाला पहुंचेगी और भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे.
दोपहर दो बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें देश के कई नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे. भजन संध्या में श्याम जगत के भजन सम्राट संजय मित्तल (कोलकाता), आकाश परिचय (गिरिडीह), आयुष, पीयुष, (सिलीगुड़ी) युवराज भारद्वाज (नवगछिया) के द्वारा श्याम के भजनों से श्याम भक्तों को रिझाया जाएगा. इसमें मुख्य आकर्षण श्याम का भव्य दरबार, अलौकिक सिंगार, अखंड ज्योति, इत्र वर्षा, दिव्य दर्शन, भजन गंगा, फूलों की होली, सवामणी प्रसाद आदि का कार्यक्रम होगा.
श्याम भक्तों पर फूलों की बारिश की जाएगी. निशान यात्रा के कार्यक्रम में नगर के श्याम प्रेमियों द्वारा जगह-जगह श्याम प्रेमियों पर फूलों की बारिश, जल सेवा, शरबत सेवा आदि दी जाएगी. नगर परिषद नवगछिया द्वारा विशेष सफाई की व्यवस्था की जाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के अध्यक्ष शिव शक्ति समीर गुप्ता, सचिव यशराज केडिया, कोषाध्यक्ष राज चौधरी, शिवम शर्राफ, रंजीत जयसवाल, राहुल यादुका, मयूर केजरीवाल, पारस खेमका, गौरव यादुका, अशोक केडिया समेत अन्य भी तैयारी में लगे हुए हैं.