भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।अलीगंज के गंगटी प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। यहां के बच्चों का कहना है कि इनका स्कूल पूरा जर्जर हो चुका था। जिसके बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल को महेशपुर में शिफ्ट कर दिया गया। जहां जाने के लिए छात्र छात्राओं को अलीगंज मुख्य सड़क पार करके जाना पड़ता है।
जिससे आए दिन दुर्घटना का डर लोगों में बना रहता है। जिस कारण से कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं। वही इन लोगों की मांग है कि सरकार इनके जर्जर हो चुके स्कूल को चाहे तो ठीक करा दे या फिर नया भवन बना कर स्कूल को यहीं पर चलाया जाए। इसको लेकर बच्चों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से मांग की है, कि इनके स्कूल को यहीं पर बनवा कर चालू किया जाए। बच्चों और अभिभावकों के द्वारा स्कूल बनवाने को लेकर जमकर नारेबाजी की।