नवगछिया | गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी के ग्रामीणों ने महिपाल राजकीय उच्च विद्यालय तीनटंगा करारी के प्रांगण में बन रहे शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्कूल के प्रिंसिपल और संवेदक के खिलाफ कमिश्नर को आवेदन देकर करवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की महिपाल राजकीय उच्च विद्यालय तीनटंगा करारी के प्रांगण में बन रहे शौचालय निर्माण अच्छे एवं मजबूत हो लेकिन यहां के प्रिंसिपल जातिवाद कर के गांव के हीं एक व्यक्ति से पैसे लेकर शौचालय बनवाने का आदेश दे दिया है।
जो व्यक्ति अपने मनमानी से निर्माण कार्य कर रहा है। जिनका निर्माण गुणवत्ता से कोई लेना देना नही है। ग्रामीणों को आशंका है कि भविष्य में कोई जान माल की क्षति न हो जाए। ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया है की स्कूल के प्रिंसिपल अधिकांश समय संवेदक के घर पर ही जा कर बैठते है। जब ग्रामीणों के शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की जानकारी मिली तो स्कूल के प्रिंसिपल को बोला गया की विद्यालय के निगरानी समिति के द्वारा आम सभा कर के शौचालय निर्माण कराया जाए। लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल ने इस बात से साफ इंकार कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा कमिश्नर से मामले की जांच कर उचित करवाई करने की गुहार लगाई है।