नारायणपुर – प्रखंड के उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय मधुरापुर ठाकुड़बारी में खाना बनाने के दौरान एक रसोईया का झुलसने से जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है।जिससे मधुरापुर निवासी नीलम देवी का उपचार प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के प्रधान एवं शिक्षकों पर सवाल उठाए जा रहे है।
बताया जाता है की विद्यालय में बच्चे के लिए एमडीएम का खाना बनाने के दौरान झुलसने से जख्मी होने के वावजूद विद्यालय के शिक्षकों ने झुलसी जख्मी रसोईया को न तो अस्पताल भेजा गया न ही किसी प्रकार का सहयोग का आश्वासन दिया ।जिसको लेकर चौक चौराहे पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।जिसको लेकर मानवता को शर्मसार बताया जा रहा है।