


नारायणपुर : मध्य विद्यालय मौजमाबाद ( बालक ) में वर्ग पंचम की छात्रा सोनाली कुमारी के शरीर पर स्कूल में गड़ रहे समरसेबुल बोरिंग का पाइप गिरने से गंभीर रूप से चोटिल हो गयी. शिक्षक बज्रेश कुमार एक अन्य शिक्षक ने आनन- फानन में बच्ची को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां बच्ची की स्थिति बिगड़ता देख मायागंज रेफर कर दिया गया.बच्चों ने बताया कि मध्याह्न भोजन कर सोनाली ट्यूबवेल के पास हाथ धो रही थी. तभी बोरिंग का पाइप गिरकर उसके पीठ पर पड़ा जिससे वह असंतुलित होकर दीवाल की तरफ जा गिरी. ग्रामीण इस घटना को विद्यालय का लापरवाही बता रहा है. बच्ची के पिता मौजमाबाद निवासी रविन्द्र मंडल ने बताया कि बच्ची मायागंज में इलाजरत है.अपराह्न तीन बजे मायागंज पहुंचें लेकिन पांच घंटे बीत जाने पर भी डाॅक्टर बच्ची को देखने नहीं पहुचें.

