निभाष मोदी, भागलपूर
भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के करहरिया पंचायत के प्राथमिक मध्य कन्या विद्यालय में गुरुवार से ही स्कुली बच्चों को मध्यान्ह भोजन बंद होने से स्कुली बच्चों को हो रही परेशानी।। वहीं छात्रा रिमझिम कुमारी ने बताया कि 5 दिनों से हम सभी स्कुल के बच्चों का मध्यान भोजन बंद हो गया हैं। और तेज धुप होने पर मध्यान भोजन के घर जाना पड़त रहा है।साथ ही स्कूल का पंखा भी खराब होने पर तेज धुप के गर्मी से स्कूल मे पढाई कराना पड रहा हैं
। गर्मी का मौसम आते ही मोरनिंग स्कूल कर दिया जाता था। स्कुल का शौचालय एवं चापाकल भी खराब होने से तेज धुप मे पानी पिने के लिए बाहर जाना पड रहा हैं।ऐसे में कई स्कूल के बच्चों का तबियत खराब हो गया हैं।इसकी शिकायत शिक्षक को करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।वहीं स्कुली बच्चों ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन एंव सरकार से स्कूल कि व्यवस्था को दुरुस्त करने कि बात कही हैं।।वहीं शिक्षकों ने स्कूल कि व्यवस्था पर सरकार के द्वारा व्यवस्था देने पर दुरुस्त करने कि बात कही हैं।इस दौरान स्कूल सभी बच्चे एंव शिक्षक मौजुद थे।