


नवगछिया थाना के पकरा निवासी अमित ठाकुर के पुत्र स्कूल से घर वापस नहीं लौटा. इस संबंध में पीड़ित ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया कि 15 मार्च को मेरा पुत्र रीतिक कुमार जवाहर मध्य विद्यालय पकरा के लिए घर से निकला था. किंतु वह वापस घर नहीं आया. स्कूल जाकर पता किया तो वहां शिक्षकों ने बताया कि आपका लड़का स्कूल आया ही नहीं है. परिवार को लोगों ने रितिक को सभी जगह खोजा किंतु वह नहीं मिला. पूरा परिवार अनहोनी की आशंका से सहमा हुआ है.

