


पिता ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर पुत्र के शकुशल बरामदगी का लगाया गुहार
नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडापुर बाजार निवासी व्यवसायी दीपक कुमार पोद्दार पिता विजय पोद्दार ने अपने लापता पुत्र की बरामदगी को लेकर झंडापुर थाना में आवेंदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे मेरा इकलौता पुत्र गोलू उर्फ दिव्यांशु राज उम्र 8 वर्ष प्रत्येक दिन की तरह मेरे दुकान के स्टाप मरवा निवासी अमन के साथ रैनबो पक्लिक स्कूल बिहपुर गया था। वही विद्यालय में छुट्टी के समय करीब 1:40 बजे एलकेजी के छात्र के साथ वह इमली चौक आया।

जहां मेरा स्टाप मेरे पुत्र को ब्लू रंग के टोटो पर बैठा दिया। टोटो पर तीन महिला पहले से बैठी हुई थी। टोटो पर बिठाते वक्त एक फल दुकानदार ने भी देखा था। बच्चे को टोटो पर बैठने के बाद स्टाप साइकिल से टोटो के पीछे जा रहा था। इमली चौक से कुछ ही दूर झंडापुर बाजार की ओर बढ़ने पर आरा मील के समीप पहुंचा जहां से उक्त टोटो बच्चे को लेकर लापता हो गया। बच्चे के लापता होने के बाद घरवाले परेशान है। हर जगह ढूंढने के बाद भी बच्चे का कही पता नही चला। पीड़ित पिता ने अपराधियों द्वारा पुत्र का अपहरण कर लेने की आशंका जताया है और प्रशासन से पुत्र के शकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है।

