नवगछिया के रंगरा थाना भीमदास टोला में स्कूल से पढ़ घर वापस लौट रही नाबालिग छात्रा से वृद्ध ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने रंगरा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पिता ने रंगरा थाना की पुलिस को बताया कि आठ वर्षीया पुत्री स्कूल से पढ़ कर घर लौट रही थी. भीमदास टोला के वृद्ध सूदल मंडल ने भुसकार ले जाकर दुष्कर्म किया. बच्ची की चीख सुन गांव वाले भूसकार गये, तो बच्ची को लहूलुहान अवस्था में पाया. बच्ची को स्थानीय लोगों ने घर पहुंचाया. घटना 31 दिसंबर की है. पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को दबाने को कहा.
गुरुवार की सुबह पिता बच्ची को लेकर रंगरा थाना पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी. रंगरा थाना में पीड़ित बच्ची के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सक ने बच्ची का मेडिकल जांच कर बच्ची को भागलपुर अस्पताल रेफर किया. मेडिकल जांच के पश्चात बच्ची का नवगछिया न्यायालय में बच्ची का बयान होगा. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की प्राथमिकी रंगरा थाना में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.