नवगछिया : बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ दिलीप कुमार सारजेंट जयप्रकाश पंडित एवं विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने किया. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने उपस्थित बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने यातायात नियमों के बारे में बच्चों को बताया. उन्होंने कहा कि यातायात नियम आम लोगो की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं. इस लिए सबो को इसका पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क पर पैदल या किसी वाहन से यात्रा करने के दौरान यातयात नियमों को ध्यान में रख कर यात्रा करना चाहिए. यात्रा के दौरान जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए. ऐसा देखा जाता है कि रेलवे समपार फाटक पर समपार बंद होने के बाद भी लोग पटरी पार करने लगते हैं. सड़को पर युवा वर्ग रेस ड्राविंग करते हैं. एसे में दुर्घटना होने की संभावना प्रबल होती है. इस लिए वाहन चलाते एव यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए.
- वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन परवत्ता पुलिस के द्वारा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन परवत्ता उच्च विद्यालय के मैदान में खेलो बिहार पुलिस के संग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें एकलव्य की टीम और थोड़ा पंचायत की टीम के बीच मैच हुआ। एकलव की टीम ने टॉस जीतकर खेल शुरू किया. जिसमें एकलव्य की टीम ने 5-3 से खेल में जीत दर्ज किया. विजेता टीम एकलव्य को प्रशिक्षु डीएसपी वसंती टुडू ने कप दिया गया. वहीं उपविजेता टीम को थानाध्यक्ष परवत्ता और मुखिया प्रतिनिधि अमोद कुमार साहू ने कप दिया है. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अमोद साहु, उपमुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह, पारसनाथ साहु, अजेश साहु, ललित साहु, नविन झा व अन्य लोग मौजूद थे.