


नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर
थाना क्षेत्र के नवगछिया तिनटंगा करारी पीडब्लूडी सडक पर पोखरिया चौक पर चपरघट से पढकर साइकिल से अपने घर बाबू टोला कमलाकुंड लौट रही स्कूली छात्रा मोनी कुमारी को नवगछिया की ओर से आ रही टोटो के द्वरा धक्का मार देने से घायल हो गयी.परिजनों द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लाया गया .जहां मौजूद डॉ० ने इलाज किया. वहीं मौके से टोटो चालक भागने में सफल रहा .

