


नारायणपुर – प्रखंड के मध्य विद्यालय यादव टोला बीरबन्ना के स्कूली छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। बीडीओ हरिमोहन कुमार व भवानीपुर ओपी के एएसआई मुकेश कुमार यादव सहित अन्य ने बच्चे के माध्यम से लोगों में मतदाता सूची के प्रति जागरूक करते हुये कहा मतदाता सूची में नाम जोङने, नाम शुद्ध कराने सहित अन्य कार्यों के लिए मतदाता को मतदान केन्द्र पर बीएलओ से मिलकर अपने आवश्यकता के अनुसार प्रपत्र छः, सात एवं आठ भर सकते हैं । मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सहित अन्य लोग मौजूद थे.
