भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर के खंजरपुर स्थित भवानी कन्या मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्कूली खेल प्रतियोगिता में स्कूल प्रबंधन के द्वारा नहीं भेजे जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया | छात्रों के हंगामे और मीडिया कर्मी के दबाव के बाद स्कूल प्रबंधन छात्रों को जगदीशपुर में हो रहे खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने भेजे जाने के बाद मामला शांत हुआ |
दरअसल आज जगदीशपुर प्रखंड में स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता होना था और भवानी कन्या मध्य विद्यालय के 40 बच्चों का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया था | लेकिन अब फंड के अभाव के कारण स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रों को खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नहीं भेजा जा रहा था, जिसके बाद स्कूली छात्र आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे |
स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार ने बताया कि स्कूल का भवन भी जर्जर हो गया है और लगातार अधिकारियों और विभाग को जानकारी दिए जाने के बावजूद भवन ठीक नहीं कराया जा रहा था | कुछ दिनों पूर्व जूनियर इंजीनियर के कहने पर उन्होंने भवन ठीक कराने के लिए अपने पैसे से काम भी लगाया है | अभी तक वह पैसा भी उन्हें वापस नहीं मिला है इसलिए वह अपना पैसा लगाकर बच्चों को प्रतियोगिता में भेजे जाने में असमर्थ है |