भागलपुर में स्कूटी सवार युवक शितला स्थान पर पुलिस की जीप को देखकर भागने लगा। तभी पुलिस की नजर पड़ी तो पीछा कर पासी टोला के पास उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान उसके पास से कट्टा बरामद किया गया। कट्टे के पिछले हिस्से में खून के निशान मिले हैं। हालांकि अभी किसी वारदात में संलिप्त होने की जानकारी नहीं मिली है। वहीं भागने के क्रम में उसने चार कारतूस जेब से निकाल कर फेंक दिया। पकड़ा गया आरोपी सूरज कुमार मूल रुप से बांका का रहने वाला है। वह भागलपुर में बबरगंज इलाके के हसनगंज मोहल्ले में किराये के मकान में रहता था। शनिवार की देर रात एक बजे के करीब इशाकचक पुलिस की गश्ती दल ने पासी टोला के पास आरोपी को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार सूरज तिलकामांझी स्थित एक पान दुकान में काम करता है। उसके पास से एक स्कूटी भी मिला है। इशाकचक थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रात्री गश्ती के दौरान एक स्कूटी सवार युवक भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसको खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उसके पास से एक कट्टा भी मिला है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
स्कूटी सवार के पास से मिला कट्टा, लगे है खून के धब्बे ||GS NEWS
बिहार भागलपुर August 9, 2023Tags: Scooty Sawar ke