


नवगछिया के नगर थाना अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय के समीप NH 31 के किनारे में गड्ढे में स्कॉर्पियो गाड़ी में दुर्घटना के बाद हाथ बधे व्यक्ति सननी की मौत के मामले में मृतक की मां ललिता देवी के बयान पर चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक की मां ने बताया कि मेरे बेटे को स्कॉर्पियो के चालक विकास यादव के द्वारा लापरवाही कर स्कॉर्पियो चलाने के कारण उसकी मौत हुआ है। इसी को लेकर के इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गया है। नगर थाना अध्यक्ष ने पूरे मामले को लेकर के बताया कि आवेदन के आलोक में जांच किया जा रहा है। स्कॉर्पियो का भी जांच हो रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

