


नारायणपुर: भवानीपुर ओपी क्षेत्र के राजमार्ग 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास गत वर्ष वाहन जॉच के दौरान एक स्कार्पियों से शराब के बोतल का रेपर एवं ढक्कन बरामद मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई रज्जाक अली ने जवानों की मदद से गुप्त सुचना पर स्कार्पियो मालिक खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार निवासी होमगार्ड जवान वशिष्ठ यादव को गिरफ्तार किया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार आरोपित शराब तस्कर को स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा।
