- सांसद ने कहा जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार करना सरासर गलत होनी चाहिए कार्रवाई
स्कॉर्पियो में शराब होने की सूचना पर शुक्रवार को देर शाम एलटीएफ टीम नवगछिया द्वारा जिला पार्षद विपिन मंडल के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला में जिला पार्षद ने नवगछिया एसपी सुशांत सरोज को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है अपने आवेदन में जिला परिषद विपिन मंडल ने कहां है कि बेवजह एलटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे जयप्रकाश और सिपाहियों द्वारा शराब ढूंढने के नाम पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है इस बाबत नवगछिया एसपी ने जिला परिषद को आश्वासन दिया है कि.
सभी पर कार्रवाई की जाएगी वहीं इस मामले में जिला परिषद ने भागलपुर सांसद अजय मंडल से भी मिले और जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस की इस दुर्व्यवहार की जानकारी भी दी।
एक फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कहा है 100 में 80 बेईमान फिर भी मेरा देश महान – सांसद
इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल को पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की सूचना मिलने पर भागलपुर सांसद अजय मंडल ने निंदा करते हुए कहा कि एक फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कहा था 100 में 80 बेईमान फिर भी मेरा देश महान मगर यहां ऐसा नहीं है यहां 80 प्रतिशत पुलिस वाले ईमानदार है मगर 20% बेईमान है जिसके वजह से पूरा पुलिस बदनाम हो जाता है जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस का यह रवैया गलत है उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी या नवगछिया एसपी को करने के लिए कहा गया है वरीय पदाधिकारी के पास सूचना पहुंचते ही वह कार्रवाई जरूर करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को जनप्रतिनिधि को हराश करने का अधिकार नहीं है।
नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने कहा की जानकारी मिली है जिला परिषद के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है संबंधित पदाधिकारियों और सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी