


नारायणपुर: प्रखंड अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र के सतियारा गांव के सामने एनएच 31 पर बुधवार की रात्रि बाराती वाला स्कॉर्पियो और भूसा लदा ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर हुआ। ट्रैक्टर नारायणपुर से खरीक प्रखंड अंतर्गत ध्रुवगंज गांव जा रहा था जबकि नवगछिया से महेशखूंट की ओर बाराती का स्कॉर्पियो जा रहा था। इस दुर्घटना में दो पुरुष और एक महिला जख्मी हुआ। स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हुआ। सूचना मिलने पर बिहपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जख्मी का प्राथमिक उपचार करवाया।
