- गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ एसडीओ ने की बैठक
नवगछिया : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ई अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में 153 गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी सेक्टर के पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचित पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में विधान सभा निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित 17 बिंदुओं पर सेक्टर के पदाधिकारियों से समीक्षा की.
समीक्षा में में उन्होंने संतोषजनक स्थिति नहीं पाते हुए पुनः सभी सेक्टर के पदाधिकारी को 17 बिंदुओं पर जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए. एसडीओ ई अखिलेश कुमार ने सभी सेक्टर के पदाधिकारियों को अपने अपने मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा रैंप, शेड, बिजली, पानी, भवन आदि का भौतिक सत्यापन करने, आवंटित मतदान केंद्र का रूट चार्ट एवं सड़क की स्थिति व मतदान केंद्र में तक पहुंचने में लगने वाले समय का आकलन करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने मतदान केंद्र के स्थान के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने, मतदान केंद्र के आसपास स्थित निवास करने वाले व्यक्तियों के नाम एवं मोबाइल नंबर संग्रह करने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. एसडीओ ने निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का बीएलओ के साथ अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्रों पर कौन-कौन सा मोबाइल नेटवर्क कार्य करता है इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. एसडीओ ने सेक्टर के पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर मतदाता स्वेक्छा से मतदान करें इसके लिए प्रेरित करने निर्देश दिया है.