नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समितियों के साथ बैठक की. बैठक में तेतरी, सैदपुर, पंचगछिया, साहू परबत्ता, एवं राघोपुर पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए.
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियों को दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में भीड़ इकठ्ठा नहीं हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
एसडीओ ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि मंदिर प्रांगण में कोविड 19 को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन कारांगे. नियमों के उल्लंघन होने पर पूजा समितियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. पूजा समिति मंदिर में सामाजिक दूरी का पालन हो इसको लेकर गोल घेरा बनाएंगे. जिस घेरे में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
मंदिर में पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं का हाथ सेनेटाइज करने की व्यवस्था करेंगे. मंदिर प्रांगण में बने रेलिंग को समय समय पर सेनेटाइज करेंगे. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मूर्तियां रखी गई है उस स्थान को छोड़कर शेष भाग खुले रहेंगे. सार्वजनिक उद्घोषक प्रणाली का उपयोग नहीं किया जाएगा. पूजा के दौरान किसी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. पूजा स्थल के आसपास खाद्य पदार्थ के स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे.
विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तरीके से चिन्हित स्थानों पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा. विसर्जन विजयादशमी 25 अक्टूबर को ही पूर्ण करा लिया जाएगा. समुदायिक भोज या प्रसाद या भोग का वितरण नहीं किया जाएगा.