नवगछिया के नए एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि नवगछिया में क्राइम कंट्रोल करना उनकी पहली प्राथमिकता है. साथ ही पुलिसिंग आम लोगों के लिये हो और नवगछिया के आम लोगों से पुलिस का बेहतर संबंध हो यह भी उनकी प्राथमिकताओं में है. दिलीप कुमार ने कहा कि उन्होंने जहां भी काम किया अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है.
नवगछिया में भी वे लोगों को अच्छी पुलिसिंग दें, इसके लिये पुरजोर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों को ससमय न्याय के करीब ले जाएं, इसका वे सदैव ध्यान रखेंगे. इसलिये समय से कांडों का पर्यवेक्षण करना और ससमय कांडों का निष्पादन करना भी उनकी प्राथमिकताओं में है.
अपराध और अपराधियों को किसी भी सूरत पर बख्सा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आते ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को उन्होंने क्षेत्र में सघन गश्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने का कि लोगों को हरवक्त पुलिस की मौजूदगी का एहसास हो और लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार दोस्ताना हो इसके वे सदैव ध्यान रखते हैं.