विधानसभा चुनाव को लेकर तीन नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी तैयारी परी कर ली गई है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जिले में बनाए गए चैक पोस्ट पर वाहनो की संघन जांच किया जा रहा है. फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम भी जिले में लगतार गतिविधि कर रही है.
वहीं नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम चुनाव को लेकर हर गतिविधि की मोनेटरिंग कर रही हैं. रविवार को एसपी के निर्देश पर पूरे पुलिस जिले में फ्लेग मार्च किया गया. पुलिस जिले के सभी प्रखंड में एसडीपीओ दिलीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी असरार अहमद के नेतृत्व में नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास, पीएसआई मुलायम यादव, गोपालपुर थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवर्ती, खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, बिहपुर इंस्पेक्टर एसके चौहान एवं एसएसबी बल के जवानों के साथ फ्लेग मार्च किया गया.
पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पैरा मेलेट्री फोर्स के द्वारा नवगछिया जीरोमाइल एनएच 31 को कभर करते हुए बिहपुर झंडापुर 14 नंबर सड़क से बिहपुर थाना बभनगामा, लत्तीपुर, तेलघी, खरीक, तेतरी पकड़ा होते हुए गोपालपुर एबं रंगरा के सभी क्षेत्रो मे फ्लेग मार्च किया. इसके बाद नवगछिया शहर के पूरे क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया.
फ्लेग मार्च के दौरान नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मतदाताओ को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने मतदाताओ से कहा कि आप जिसमे भी वोटिंग करना चाहते है. निफिक्र होकर करे नवगछिया पुलिस आपके साथ है. मतदाताओं को शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने की अपील की.
एसडीपीओ ने कहा कि मतदान के दिन बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. मतदान के समय मतदान केंद्र किसी प्रकार का व्यवधान करने वालों पर सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी. मतदान के दौरान सुरक्षा में सभी बूथों पर पैरा मेलेट्री फोर्स की प्रतिhuनियुक्त रहेंगे.