नवगछिया: अनुमंडल क्षेत्र के मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट, नवटोलिया काली मंदिर, चकरामी/बलाहा गंगाघाट का निरीक्षण एसडीपीओ नवगछिया ओमप्रकाश ने भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के साथ किया। निरीक्षण के दौरान इन्होंने घाट पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
एसडीपीओ ओमप्रकाश ने जहाज घाट के पीपल पेड़ के स्नान स्थल पर लाइट लगवाने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया। साथ ही, उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे बैरिकेडिंग के अंदर से ही स्नान करें और दूसरों को भी इसी के अंदर से स्नान करने के लिए प्रेरित करें।
एसडीपीओ ने रात्रि में खुद जहाज घाट में कैंप करने की बात कही। इससे पूर्व, एसडीओ उत्तम कुमार, सीओ विशाल अग्रवाल, प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार सहित अन्य कर्मियों ने जहाज घाट, नवटोलिया काली मंदिर घाट आदि गंगाघाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए।
मौके पर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी, आपदा मित्र अजीत कुमार, दिलशान कुमार, शिवम कुमार आदि मौजूद थे।