


गोपालपुर : – सैदपुर पंचायत के पूर्व सरपंच सीताराम कुंवर का लंबी बीमारी के बाद रविवार की दोपहर बाद निधन हो गया.वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये हैं.उनके निधन से सैदपुर में शोक की लहर फैल गयी.जितेन्द्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू मुखिया ,भाजपा नेता नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब जी,मनोज कुंवर वगैरह ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है .
