


नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पोस्ट ऑफिस उप डाकघर में कंप्यूटर में अचानक गड़बड़ी होने के कारण पिछले एक पखवारे से रुपया लेनदेन का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस रुपया लेनदेन के कार्य नहीं होने के कारण प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के डाकघरों का कार्य बाधित है। सैदपुर उप डाकघर के पोस्ट मास्टर बताते हैं कि हम लोग इसके लिए वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए हैं ठीक होने के बाद में यहां पर काम किया जाएगा। ऐसे इसमें खराबी के कारण सैदपुर के.

प्रभास कुमार सत्यजीत कुमार रमेश कुमार सहित कई उपभोक्ता बताते हैं कि हम लोग यहां पर पिछले 7 जून से आकर घूमते हैं लेकिन कोई रिस्पांस पदाधिकारियों के द्वारा नहीं लिया जा रहा है। हम लोग इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी दिए हैं। वही इस बारे में नवगछिया डाक इंस्पेक्टर जयचंद कुमार ने बताया कि मैं प्रशिक्षण में हूं पता करके इसे जल्दी ठीक कराया जाएगा। वही पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर ने बताया कि कंप्यूटर में पोस्ट बैक ऑफिस की गड़बड़ी के कारण यहां पर लेनदेन का कार्य बाधित है। इसके लिए रिपोर्ट किया गया हैं।
