


सियालदा से सहरसा जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस अप एवं डाउन एक्सप्रेस गाड़ी रद्द होने के कारण गुरुवार को यात्री परेशान रहे। नवगछिया स्टेशन से होकर या चलने वाली ट्रेन सुबह में नवगछिया होते हुए सहरसा जाती है। पुनः यह ट्रेन सहरसा से सियालदह नवगछिया होते हुए जाती है लेकिन अचानक रद्द हो जाने के कारण यात्री परेशान हुए।
