


नवगछिया – रंगरा प्रखंड से होम गार्ड बहाली में सीटों की बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में होमगार्ड बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अपनी मांगों से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में रंगरा से कुल 197 महिला पुरुष अभ्यर्थी चयनित हुए हैं लेकिन रंगरा को महज 32 सीट ही दिया गया है. जबकि जिला स्तर पर पद खाली रह जाएंगे. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर उनलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे लोग संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेंगे.

