प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में लगा भर्ती कैम्प
नारायणपुर – बेरोजगार और प्रवासी युवकों को सिक्योरिटी सुपरवाइजर या गार्ड बनने का मौका देने के लिए जिले में प्रखंड स्तर पर भर्ती शुरू हो गई है। जिसको लेकर मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शिविर लगाया गया। दौरान 25 युवकों का चयन किया गया है। कैंप के दौरान बताया गया की भारतीय सुरक्षा इंडिया लिमिटेड के द्वारा सिक्योरिटी एंड इंटिलिजेन्स सर्विस एसआईएस सुपरवाइजर एवं सुरक्षा जवान की भर्ती ब्लॉक स्तर पर कर रही है।
एसआईएस के भर्ती अधिकारी गोविंद कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए ऊॅचाई 167.5 सेमी. एजुकेशन हाई-स्कूल और सुपरवाइजर के लिए ऊॅचाई 170 सेमी0 और एजुकेशन इंटर रखी गई है। मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड परिसर में लगे कैम्प में 100 अभ्यर्थी पहुंचे जिसमे 25 का चयन हुआ। जो रह गए है उन्हें अगले प्रखंड क़े शिविर में शामिल किया जाएगा। अन्य ब्लाकों की ये है तारीखें 8 फरवरी को नवगछिया 9 फरवरी को रंगरा चौक तथा 10 फरवरी को नियोजनालय भागलपुर ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी ने मदद या जानकारी के लिए 9716348074,8310564861 नम्बर भी जारी कर दिया गया है।