नारायणपुर – रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 18 फरवरी शुरू हुए सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में प्रखंड क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी अभिषेक शानू ने कंमेंट्री कर एक बार फिर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया और अपने आवाज़ से देशभर के लाखों-करोड़ो लोगों का दिल जीता.मैच का सीधा प्रसारण रायपुर स्टेडियम से ज़ी ग्रुप के ज़ी अनमोल सिनेमा समेत 9 चैनलों पर देश भर में किया जा रहा है. भागलपुर जिला के लाल अभिषेक शानू लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, पहले जहां शानू ने एशिया कप समेत कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कमेंटेटर कमेंट्री करते नजर आए हैं वहीं अब एक और बड़ी जिम्मेदारी अभिषेक को.
मिला है. इस लीग में बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजीवुड के कई स्टार सोनू सूद, सलमान खान, सुनील शेट्टी, मनोज तिवारी, सोहेल खान, रितेश देशमुख, बोबी देओल, जैसे दिग्गज कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग भारत की गैर-पैशेवर पुरूष क्रिकेट-लीग है.इसमें भारतीय सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों के आठ बड़े अभिनेताओं द्वारा चुनी गयी आठ टीमें भाग लेती हैं.अभिषेक ने इससे पहले इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैचों में आईपीएल 2022 में आयोजित हुए एशिया कप में कमेंट्री किया है.
उन्हें ऐशियन एक्सलेंट आवार्ड , गार्ड गिफ्टेड रत्न आवार्ड , स्टार मिलिनियन आवार्ड समेत कई पुरस्कार/सम्मान मिला है.इसके साथ ही कम उम्र में ही उन्होंने कई उपलब्धि हासिल की है. शानू भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर के रहने वाले हैं. अभाविप के संजय झा ने बताया कि उनके ऊपर भ्रमरपुर की सिद्धपीठ माँ दुर्गा की कृपादृष्टि है जिससे वो लगातार नए आयामों को छू रहे हैं.इस उपलब्धि पर देशभर से बधाई मिल रहा है.