


बिहपुर:सोमवार को वाईसीसी,बिहपुर के संयोजन में प्रखंड मैदान पर टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप का दूसरा सेमीफाईनल एलसीसी खरीक व वाईसीसी बिहपुर के बीच खेला गया।जिसमें खरीक को सात विकेट से हराकर बिहपुर की टीम ने फाईनल में प्रवेश कर लिया।खरीक ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाया।जिसमें छोटू 40 रनों का योगदान दिया।जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी बिहपुर की टीम ने तीन विकेट खोकर विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया।बिहपुर की ओर से रवि ने 39 व सद्दाम ने 31 रन बनाया।वहीं 31 रन व पांच विकट लेने वाले साकिब को मैन आफ द मैच चुना गया।मैच में अम्पायरिंग डिपंल व लालमोहन,कमेंट्री राज गौरव व प्रह्लाद ने किया।जबकि स्कोरिंग रोहित,आदित्य व आशु ने किया।चैंपियनशिप के सुचारू संचालन में विष्णु,रवि,मिलन,विजय भारती,रोशन व सचिन आदि जुटे हैं।बताया गया कि 21 दिसंबर काे चैंपियनशिप का फाईनल मैच बिहपुर व खगड़िया जिले के मरैया टीम के बीच होगा।

