इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है । तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच CDS बिपिन रावत का हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें 14 लोग सवार थे । जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई वही दुर्घटनास्थल से बरामद शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया । जबकि हादसे में बिपिन रावत सुरक्षित है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है
सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे पर कैबिनेट की Emergency बैठक। रक्षा मंत्री ने PM को दी जानकारी । CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक, NSA अजीत डोभाल भी मौजूद। वही दुर्घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है ।
सवार लोग
सूत्रों के अनुसार-
CDS बिपिन रावत के साथ
मधुलिका रावत
ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
ले. क. हरजिंदर सिंह
नायक गुरसेवक सिंह
नायक. जितेंद्र कुमार
ले. नायक विवेक कुमार
ले. नायक बी. साई तेजा
हवलदार सतपाल, थे सवार ।