भागलपुर,सैंडिस कंपाउंड सह जयप्रकाश उद्यान में विधि विरुद्ध हो रहे निर्माण के संबंध में शिकायत कर भागलपुर के रहने वाले अमरनाथ गोयनका ने आपत्ति जताई है और अपनी बातें नगर आयुक्त भागलपुर के प्रबंध निदेशक स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भी जानकारी देते हुए हाई कोर्ट तक याचिका दायर की है ,
आज अमरनाथ गोयनका ने प्रेसवार्ता सह बैठक में कहा कि मैं भागलपुर के विकास का विरोध नहीं करता हूं परंतु विकास के नाम पर हो रहे विनाशकारी कार्यों से आहत हूं और सरकार से अनुरोध करता हूं कि भागलपुर के नागरिकों का हृदय सैंडिस कंपाउंड सह जयप्रकाश उद्यान को विनाश होने से बचाया जाए। उन्होंने बाग – बगीचे, ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण, फव्वारे, तालाब आदि का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब होने से सैंडिस कंपाउंड में चार चांद लग सकता है, ज्यादा से ज्यादा टॉयलेट एवं भवन निर्माण बनाकर इसे बिगाड़ने का काम किया जा रहा है , यहां की प्राकृतिक सौंदर्य बड़े-बड़े निर्माण कार्यों से अवरोधित हो गया है जिसके चलते कोयल की कूक और चिड़ियों का चहकना भी यहां कम हो गया है।
बता दें की उन्होंने आवेदन में साफ तौर पर लिखा है सैंडिस कंपाउंड के वृक्षों में दीमक लगी हुई है जिसका उपचार अविलंब होना चाहिए ताकि हम पुराने वृक्षों के धरोहर को बचा सके जो कि इस मैदान का सौंदर्य है, वही उन्होंने प्रेसवार्ता में यह भी कहा कि सैंडिस कंपाउंड जयप्रकाश उद्यान में चल रहे निर्माण को अवैध घोषित किया जाए और 2005 व 2017 के आदेशानुसार यथास्थिति बहाल कराई जाए।
प्रेसवार्ता सह बैठक में भागलपुर के दर्जनों गणमान्य समाजसेवी व व्यवसाई वर्ग के लोग उपस्थित थे