


नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण सोनपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम शैलेंद्र कुमार ने अपने अधिकारियों के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने कई तरह के चल रहे कार्यों व एवं पहुंच पथ को लेकर के आई ओ डब्लू जल्द से जल्द कार पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पार्किंग में चारदीवारी वह अन्य अधूरे कार्य को भी समय पर पूरा करने को कहा। इस मौके पर लाइन एवं समपारा फाटक का भी निरीक्षण।

