


नवगछिया की पुलिस ने सितंबर में 127 आरोपितों को गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि हत्या में सात, आर्म्स एक्ट में 17, लूट में चार, चोरी में 10, डकैती में दो, पॉक्सो में दो, एससी/एसटी में 10, मद्य निषेध में 25, हत्या के प्रयास में 10, अन्य आरोपों के 40 आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दो देसी राइफल, 31 कारतूस, चार खोखा, दो मिस फायर गोली, छह बड़े वाहन, छह बाइक, मोबाइल 13, नकद 18,705, लॉटरी टिकट 21, अपहृत पांच को खोज निकाला. पुलिस ने 88 स्थाई वारंटी, 123 वारंटी को गिरफ्तार किया. चार आरोपित के विरुद्ध इश्तिहार चिपकाया. 19 आरोपितों के विरुद्ध कुर्की की. 32 लोगों ने आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने 846 वाहन चालकों से यातायात नियम के विरुद्ध चलने से 15 लाख, 38 हजार रुपये की वसूली की.

