


नवगछिया के रंगरा थाना की पुलिस ने कटिहार जिला के कुर्सेला थाना के सेरमारी से अपहरण कांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित सेरमारी निवासी अजम मंडल है. इस संबंध में बताया गया कि सेरमारी के वीर बहादुर मंडल सामान लाने हेतु रंगरा थाना के भट्ठा चौक के पास गए थे. जिन्हें कुछ आरोपितों के द्वारा जान मारने के नियत से अपहरण कर लिया गया था. इस संबंध में अपहृत के पत्नी मीना देवी ने रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था. इस संबंध में रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस के द्वारा अपहृत को घटना के दिन ही बरामद कर लिया था. पुलिस अनुसंधान में आरोपित अजय मंडल का नाम सामने आया था. पुलिस ने सेरमारी से अजय मंडल को रंगरा थाना के झल्लुदास टोला से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

