

नारायणपुर के बलाहा गांव निवासी थल सेना के सेवानिवृत्त नायक सूबेदार सह पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रधर प्रसाद सिंह का बलाहा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. चक्रधर सिंह पटना पारस अस्पताल में इलाजरत थे. ग्रामीण विजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे उनका देहांत हो गया. वे 2001 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. आरएसएस में खंड कार्यवाह, मुख्य शिक्षक सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन कर भाजपा मंडल अध्यक्ष के दायित्व में रहे. सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे. उन्होंने शिशु मंदिर को लीज पर जमीन दी. जिस पर वर्तमान में विद्यालय संचालित हो रहा है. उनके निधन पर स्थानीय विधायक ई. शैलेंद्र, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद, पवन यादव, जदयू नेता रणजीत मंडल, अशोक सिंह, श्वेता चौरसिया, पिंटू गुप्ता सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.