नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर चौहद्दी निवासी वृद्ध सेवानिवृत्त रेलकर्मी नरेश साह (77) का रविवार को छत पर से गिरने पर इलाज के दौरान मौत हो गया है. मृतक का भतीजा प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि वृद्ध टहलने के क्रम में असंतुलित होकर छत पर से गिर गये. परिजन आनन फानन में पीएचसी लाये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया . मायागंज में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी सुशीला देवी , पुत्र अशोक साह ,राजू रंजन साह , पुत्री मीरा, शीला व नीलू समेत अन्य परिजनों को छोड़कर चले गये. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सेवानिवृत्त रेलकर्मी का इलाज के दौरान मौत ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर January 6, 2025Tags: sevanivrit