नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय अभिया के शिक्षक उपेंद्र नारायण मेहता के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने शॉल, गुलदस्ता व बुके देकर विदाई दी। विद्यालय के रसोईया जयप्रकाश मंडल भी मंगलवार को सेवानिवृत हुए। उन्हें भी विदाई दी गई। उनके द्वारा किए गए कार्यों को सभी ने एकमत से सराहा। भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि सदस्य युगेश कुमार ने कहा कि शिक्षक उपेंद्र नारायण मेहता एक सुयोग्य, कर्मठ एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है।
ये कम ही समय में शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों का दिल जीत लेते थे। इनके पढ़ाए गए छात्र जिला के बाहर कई क्षेत्रों में अपना नाम रौशन कर रहे हैं। इनकी कृति विद्यालय व गांव में हमेशा याद रहेगी। इनके बताए गए मार्ग में चलने के लिए सभी शिक्षकों ने प्रण किया। इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार सुमन, संजीव कुमार, राजेश कुमार साह, तेजस कुमार, संतोष कुमार, नूतन कुमारी, पूनम कुमारी, अंजनी कुमारी, गुलाब चंद्र साह, स्वाति कुमारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों मौजूद थे।