भागलपुर: नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नगरह निवासी सेवानिवृत्त सेना के जवान विनय कुमार झा विगत 21 मई से लापता हैं। उनके परिजनों ने इस मामले की शिकायत रेलवे पुलिस से की है।
विनय कुमार झा की पत्नी, सारिका झा, ने बताया कि उनके पति लीवर कैंसर से पीड़ित हैं और वे वागडोरा से नवगछिया अपने घर आ रहे थे। उनकी काफी खोजबीन की गई, जिले के इर्द-गिर्द के रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पीड़ित पत्नी ने भागलपुर पूर्वी प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को अपने पति की खोजबीन के लिए एक लिखित शिकायत दी है, जिससे प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।