


नारायणपुर : जेपी कॉलेज रोड नारायणपुर में गुरुवार को बालू डिपो के पास सेवानिवृत शिक्षक के पुत्र से झगड़ा होने पर गोली चली । शाहपुर चौहद्दी निवासी सेवानिवृत शिक्षक गोपाल भूषण ठाकुर का पुत्र शिवम कुमार है जिससे गौरी यादव का झगड़ा हुआ था । शिवम ने बताया कि झगड़ा का कारण पुराना है। गौरी का एक युवक से पूर्व में विवाद हुआ था, विवाद के समय उसे समय वह मौजूद था। इसलिए गुरुवार को जेपी कॉलेज रोड में शिवम को गौरी ने रोका और ईंट से उसके चेहरे को जख्मी किया। इसके बाद एक हवाई फायरिंग करके भाग गया। शिवम ने घटना की जानकारी भवानीपुर पुलिस को देते हुए पीएचसी नारायणपुर में उपचार करवाया ।

