नवगछिया : सेवार्थ विद्यार्थी, नवगछिया के द्वारा नवगछिया के कोसी घाट कदवा (कंचनपुर) में सूर्य उपासना के महापर्व छठ व्रत के प्रथम अनुष्ठान नहाए-खाए के अवसर पर छठ घट की साफ सफाई की गई । मौके पर सेवार्थ विद्यार्थी नवगछिया के कार्यकर्ता सेवा-कार्य में सम्मिलित थे। अभाविप बिहार के सेवार्थ विधार्थी के बिहार प्रांत के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि छठ पर्व पर लोग आस्था से जुड़े पर्व पर भगवान भास्कर को अर्ध देने आते है इसलिए हम सभी को साफ सफाई.
पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, और छठ व्रत करने वाले माता बहनों को किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो इसके लिए सेवार्थ विधार्थी नवगछिया के द्वारा सेवा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। सेवार्थ विधार्थी नवगछिया प्रमुख रघुवीर ने बताया कि हम सभी सेवार्थ विधार्थी नवगछिया के कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्य समाज के बीच जारी रखेंगे । वही मौके पर अनुज चौरसिया, निरंजन कुमार, अक्षय, विपिन, गौरव, सौरभ, विजय, दीपक, प्रमोद, नितीश, रोहित, गौरव आदि सेवा कार्य में लगे हुए थे