

बिहार में 20 वर्षीय रोबिना खातून ने प्रेमी से शादी न होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।
दो बार घर से भाग चुकी थी युवती
मृतका के पिता मंजूर मियां ने बताया कि पढ़ाई के दौरान रोबिना का एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था। वह शादी करने की जिद में दो बार घर से भाग चुकी थी। आठ दिन पहले वह अपने प्रेमी के साथ नेपाल भाग गई थी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसे बरामद किया था।

प्रेमी से शादी की जिद
परिजनों ने रोबिना को दूसरी जगह शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। वह अपने प्रेमी के साथ ही शादी करना चाहती थी। प्रेमी पक्ष ने शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में बात नहीं बनी।

फांसी लगाकर दी जान
रविवार देर शाम रोबिना ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेजा गया।
पुलिस कर रही जांच
इनरवा थाना प्रभारी ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

मामला प्रेम प्रसंग और परिवारिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है।