


नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना में शनिवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ अजय सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में आयोजित हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. नारायणपुर बङी एवं छोटी मस्जिद, बलहा पठान टोला, बलहा राईन टोला, मधुरापुर, मनोहरपुर, नवटोलिया व बीरबन्ना में नवाज अदा कर भाईचारे के साथ गले मिलकर दुआ सलाम कर होगा. मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मो ग्यास अली, मो अब्दुल रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
