


नवगछिया। बिहपुर रेल परिसर में शुक्रवार को शब ए बारात एवं सैयदना हजरत मंगनशाह रहमतुल्ला अलैह के उर्स को लेकर शांति समिति की बैठक थाना बिहपुर रेल थाना प्रभारी अध्यक्ष सुदामा पासवान के नेतृत्व में की गई। रेल थाना अध्यक्ष सुदामा पासवान ने कहा कि तैयारी को लेकर इसकी सूचना पदाधिकारी को दे दी गई है। रेल क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रहेगी। शांति समिति की बैठक में रेल परिषद अंतर्गत शौचालय, पेय जल एवं साफ सफाई को लेकर विशेष चर्चा की गई। साथ ही ट्रेनो के ठराव में वृद्धि को लेकर के विशेष बातचीत की गई। रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने कहा कि इसकी जानकारी आलाकमान अधिकारी को दिया जाएगा ।ताकि उर्स के मौके पर किसी प्रकार की समस्या ना हो। मौके पर बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा, बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, एस आई टी ऐतवारी राम, इंद्रजीत कुमार, प्रियरंजन, अजीत कुमार, मोहित कुमार, संदीप कुमार, राज कुमार, महंत नवल किशोर दास, उर्स इंतजामिया कमेटी के नायब सदर मो इरफान आलम, सचिव अब्दुल हसन, मुखिया मो सलाउद्दीन, उप प्रमुख मो एनामुल, सरपंच सुल्तान किंग, पंसस प्रतिनिधि मो जावेद, उर्स इंतजामिया में कमेटी कोषाध्यक्ष जैनुल अंसारी, पूर्व मुखिया रबुल हसन, सरपंच अशोक गोस्वामी, मोहर्रम कमेटी के मो इबरार आलम, मो सोहराब, अहमद हुसैन मतवाला, मो शमीम उर्फ मुन्ना, शिक्षक मो वाजिद सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

