- लड़की हुई फरार, स्थानीय लोगों ने सबों को दबोच
नवगछिया – शादी का प्रलोभन दे कर यूपी से एक युवक को नवगछिया बुलाकर 70 हजार रुपये ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जगजाहिर तब हुआ जब सोमवार को देर रात मौके से लड़की फरार हो गयी. इसके बाद दोनों पक्ष हंगामा करने लगे और यह देख नया टोला टीचर्स कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने यूपी के एक लड़के के समेत उसकी शादी कराने आये कुल चार लोगों को दबोच कर मामले की सूचना पुलिस को दी है. स्थानीय लोगों ने सबों को नया टोला स्थित सामुदायिक भवन में रखा है. यूपी के इटावा जिले के बिसनी कन्हउपुर निवासी परसुराम कुमार के पुत्र बबलू कुमार ने बताया कि उसे शादी कराने के लिये यहां बुलाया गया था.
यहां आने के बाद उससे 70 हजार रुपये ले लिया गया और इन्हीं लोगों ने लड़की को भगा दिया. इसके बाद जब वह अपने पैसे की मांग करने लगा तो सभी उसके साथ झगड़ा करने लगे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सबों को पकड़ लिया. नया टोला के स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी आपस मे लड़की को लेकर विवाद कर रहे थे, यह देख उनलोगों ने सबों को सामुदायिक भवन में ला कर रख दिया है और मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है.
स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए लोगों में दो गोपालपुर के दम्पत्ति हैं और एक खरीक का निवासी है. जबकि मौके से भाग गयी लड़की सेमापुर की बतायी जा रही है और शादी कराने वाले गिरोह का सरगना भी वहीं का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए गोपालपुर के दंपत्ति और गोटखरीक के एक निवासी का कहना है कि उनलोगों को मामले में कुछ ज्यादा पता नहीं है, सेमापुर के उसी लड़के ने उनलोगों को यहां बुलाया था.