तीन युवकों ने अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा दुष्कर्म
ब्लैकमेल कर ठगा 3 लाख 15 हजार रुपिये
4 दिनों से लगा रही थी थाना का चक्कर, नही हुआ था केस दर्ज
समाचार पत्रों में मामला प्रकाशित होने के बाद महिला थाना में दर्ज हुआ केस
शादी के अगले दिन अश्लील वीडियो किया फ़ायरल, पति रखने को तैयार नही
पीड़ित युवती ने कहा मुझे इंसान चाहिए
नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत झंडापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर लाखों रूपीए ठगी करने के मामले में रविवार को महिला थाना नवगछिया में केस दर्ज किया गया। थाना में दिए आवेंदन में मुख्य आरोपी झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडापुर वार्ड संख्या 3 निवासी मनीष कुमार पिता अवधि मंडल, मोनू कुमार पिता मनोज राम, अंकित कुमार पिता सुनील मंडल उपरोक्त सभी ने वर्ष 2021 जनवरी से आजतक जबरन डरा धमका कर यौन शोषण करता रहा। विरोध करने पर भाई और पिता की हत्या करने व एससी-एसटी मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देकर मुह बंद करा देता था। यह सारा कुकर्म अभियूक्त मनीष कुमार के घर मे हो रहा था। मोबाइल से या किसी बच्चे को भेजकर युवती को बुलाता लेता था जहां बारी बारी से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। इस मामले में उपरोक्त के अलावे झंडापुर की सीता देवी पिता स्व आशो राम को भी आरोपी बनाया गया है। सीता देवी पीड़िता को अश्लील वीडियो दिखाकर हजारों रूपीए का सामान ठगी किया है।
यह बात जब घरवालो को पता चली जिसके बाद घरवालों ने युवती की शादी करा दी। वही शादी के अगले दिन 10 जुलाई को युवती मायके से विदा होकर पति के साथ ससुराल जाने लगी। इस दौरान रास्ते में ही उसके पति के मोबाइल वाट्सप पर अभियूक्त मनीष कुमार व अन्य ने मोबाइल संख्या 9534789626 से सभी अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेज दिया साथ ही अभियुक्तो ने एक लाख रुपिया की मांग करने लगा। पत्नी का अश्लील वीडियो देखकर पति ने युवती को उसके घर आकर छोड़ दिया। पति ने युवती को रखने से इंकार कर दिया। मामले को लेकर मुखिया सरपंच के बीच अभियुक्तो के माता-पिता को बुलाकर पंचायत हुई जहां मामले को दबाने का प्रयास किया गया। 15 अगस्त की संध्या मोनू कुमार अपने साथ आधा दर्जन अपराधियों के साथ हड़वे-हथियार से लैस होकर युवती के घर पहुंच गया और परिवार वालों के साथ मारपीट शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह विवाद शांत किया था। अभियुक्तो द्वारा मोबाइल संख्या 9279368415 से फोन कर एससी-एसटी केस में फंसाकर जेल भेजने और हत्या करने की खुलेआम धमकी दिया है। पीड़िता ने नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा से ऊचित न्याय एवं जांचोपरांत सभी अभियुक्तो पर कानूनी कार्यवाई करने की गुहार लगाई है।