नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने मधुरापुर गांव के मो. फारुक अली पर शादी का झांसा देकर छह महीने तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक छह माह पहले यह कहकर शारीरिक संबंध बना रहा था कि बालिग होने पर शादी कर लेगा। अब जब शादी की बात आई तो वह मुकर गया।
पीड़िता ने युवक के परिजनों पर शादी के लिए दबाव डालने पर दहेज मांगने, गाली-गलौज करने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि आरोपी युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है।
भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।